मैथ्स में अच्छे मार्क्स के लिए ऐसे करें तैयारी
ऐसे करें तैयारी
टर्म 1 के एग्जाम्स में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में अगर आप मैथ्स में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं...
1. उन चैप्टर्स पर नजर ज्यादा रखें, जिनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं.
2. पिछले पांच साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें. इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
3. तैयारी कितनी भी अच्छी क्यों न हो, आप जब तक रिवीजन नहीं करेंगे, मार्क्स अच्छे नहीं आ सकते. क्योंकि रिवीजन के दौरान ही कई डाउट्स क्लीयर होते हैं.
4. जो भी पढ़ें उसका शॉर्ट नोट्स बनाते रहें. परीक्षा में जब कम समय बचेगा तब रिवीजन में इससे मदद मिलेगी.
5.जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उनकी तैयारी पहले करें.
6. परीक्षा है इसका मतलब यह नहीं कि आप हर समय पढ़ते ही रहें. बेहतर होगा कि आप पढ़ाई के बीच थोड़ा वक्त निकालकर टीवी देखें, खेलें, परिवार से बात आदि करें. इससे आपका दिमाग रिफ्रेश होगा और आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे.
7. मैथ्स एक ऐसा विषय है, जिसकी प्रैक्टिस आप जितनी ज्यादा करेंगे, मार्क्स उतने ही अच्छे आएंगे. दिन में कम से कम तीन से चार घंटे मैथ्स बनाएं और फिर देखें मैथ्स में कितने अच्छे मार्क्स आते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें