आयत
ऐसा चतुर्भुज जिसके चारों अंतः कोण समकोण हों उसे आयत कहते हैं।
आयत की विशेषताएं
- आयत की आमने सामने की भुजाएं सामान और समांतर होती हैं।
- आयत के दोनों विकर्ण सामान होते है।
- आयत के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं।
आयत का क्षेत्रफल का सूत्र
आयत का क्षेत्रफल = लंबाई x चौड़ाई
आयत का परिमाप
चारों भुजाओं के योग को परिमाप कहते हैं।
- आयत की परिमाप =२ (लंबाई +चौड़ाई )